
वसीम खान कि रीपोर्ट पुसद से
शुक्रवार 31 अक्टूबर का दिन
शहरवासियों के लिए काला दिन साबित हुआ। शहर के बाहरी इलाके में स्थित जन्नत होटल के पास हुई कार व ट्रक की टक्कर ने एक पूरे परिवार को उजाड़ दिया। बेटियों को कार चलाना सिखाने के लिए गए शेख परिवार के मुखिया रियाजुद्दीन शेख सहित उनकी 3 बेटियों की जिंदगियां इस हादसे में खत्म हो गई।
जबकि एक 5 साल की बच्ची को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया है। घुग्घूस राज्यमार्ग जन्नत होटल के पास शुक्रवार सुबह 10.30 बजे के लगभग यह भीषण हादसा घटित हुआ।हादसे में कार चला रही मायरा शेख (17), पीछे की सीट पर बैठी अनिबा शेख (11), जोया शेख (13) की जगह पर मौत हो गई। जबकि कार की साइड सीट पर बैठे मामूली जख्मी मायरा के पिता रियाजुद्दीन शेख (53) की वणी के सरकारी अस्पताल में हृदयाघात से मृत्यु हो गई। जबकि कार में पीछे की सीट पर ही बैठी उनके भाई की 5 साल की बच्ची इनाया इस दुर्घटना में गंभीर जख्मी हो गई थी। जिसे इलाज के लिए चंद्रपुर व बाद में नागपुर भेजे जाने की जानकारी है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के वसंत गंगा विहार परिसर निवासी मृतक रियाजुद्दीन शेख लाल पुलिया परिसर में ट्रक रिपेयरिंग गैरेज चलाते थे। शुक्रवार को गैरेज बंद रहने के कारण रियाजुद्दीन शेख घर पर ही थे। सुबह 10 बजे के लगभग उनकी बड़ी बेटी मायरा ने उनसे कहा, अब्बू.. मुझे कार चलाना सिखाओ न। पहले तो रियाज शेख ने मना कर दिया, लेकिन बेटी ने काफी मिन्नत की तो वो मान गए। बड़ी बहन को कार में जाते देख दोनों छोटी बेटियों ने भी साथ जाने की जिद पकड़ ली। जब सभी लड़कियां कार में जा रही तो रियाजुद्दीन शेख के छोटे भाई शारिक की 5 साल की बच्ची इनाया को भी साथ में ले गए।
सुबह 10.30 बजे के लगभग रियाज शेख अपनी तीनों बेटियों व भाई की लड़की के साथ अपनी स्कोडा कार क्रमांक MH01 AH 5700 से ब्राह्मणी रोड होते हुए घुग्घूस राज्य मार्ग पर पहुंचे। इस समय कार उनकी बड़ी बेटी मायरा शेख चला रही थी। एमआईडीसी चौक से ब्राह्मणी फाटा की तरफ आते समय जन्नत होटल से 100 मीटर पहले कार पर से चालक मायरा शेख का नियंत्रण छूट गया व कार डिवाइडर को कूदती हुई रोड के दूसरी साइड चली गई। उसी समय टोल प्लाजा से घुग्घूस की तरफ जा रहे ट्रक क्रमांक MH40 AK 0358 ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।
ट्रक करीब 20 फीट तक कार को घसीटते हुए ले गया। इस दुर्घटना में कार की ड्राइवर साइड का हिस्सा चकनाचूर हो गया। दुर्घटना के बाद कार में फंसे शवों व घायलों को कार के दरवाजे तोड़कर बाहर निकाला गया।
दुर्घटना के जानकारी मिलते ही वणी पुलिस व ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए। हादसे को देखने वालों की भीड़ भाई राज्यमार्ग पर लग गई। पुलिस ने दुर्घटना में मृत मायरा, जोया व अनिबा के शवों को एंबुलेंस में वणी के सरकारी अस्पताल भेज दिया। इस भयंकर हादसे में रियाजुद्दीन शेख मामूली जख्मी हुए थे। लेकिन हादसे का मंजर वो सहन नहीं कर सके व सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान आए हार्टअटैक से वो चल बसे। दुर्घटना के बाद वणी के सरकारी अस्पताल ने हजारों की संख्या में परिजन व नागरिकों का जमघट लगा है।
दुर्घटना के बाद घटनास्थल से फरार हुए ट्रक चालक की पुलिस तलाश कर रही है। समाचार लिखे जाने तक शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरु थी। पुलिस निरीक्षक गोपाल उम्बरकर के मार्गदर्शन में वणी पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। महीने के आखिरी दिन हुए इस भयानक हादसे ने पूरे शहर को विचलित कर दिया है
छोटि बच्ची साथ मे थी इनाया आज ऊसका भी ईन्तेकाल होगया जीसका ईलाज नागपुर के दवाखाने मे चलरहा था ईस बच्ची को पकडकर पाचं लोगो कि म्ईय्त होग्ई है
