पुसद (प्रतिनिधी वसीम खान ): 25/05/2025 रविवार का दिन ममता बेकरी परिवार के लिए बेहद खास और खुशियों से भरा रहा। वजह थी बेकरी के नन्हे सेठ रुज़ैन का पाँचवाँ जन्मदिन, जिसे पूरे उल्लास और पारिवारिक के साथ मनाया गया।
छोटे सेठ रुज़ैन, जो अपनी मासूमियत, शरारतों और मीठी मुस्कान से सबका दिल जीत लेते हैं, रुज़ैन ने जैसे ही केक काटा, तालियों और “हैप्पी बर्थडे” के गीतों से पूरा माहौल गूंज उठा। बच्चों के लिए खास झूले, गेम्स और स्वादिष्ट व्यंजन भी रखे गए थे, जिनमें बेकरी के खास आयटम तय्यार किये गये थे.
इस मौके पर रुज़ैन के पिता ममता बेकरी के संचालक और पत्रकार (काली दुनिया न्यूस, The sting opretion news) ने भावुक होते हुए कहा, “रुज़ैन हमारे जीवन की सबसे बड़ी खुशी है। वह नन्हा है, लेकिन हमारें परिवार की पहचान बन चुका है। हम दुआ करते हैं कि उसका जीवन हमेशा खुशियों से भरा रहे और वह एक नेक इंसान बने।”
पूरे क्षेत्र से मिलने वाली शुभकामनाओं और आशीर्वादों ने इस मौके को और भी खास बना दिया। ममता बेकरी के ग्राहकों और पत्रकार दोस्तो शुभचिंतकों ने भी सोशल मीडिया पर छोटे सेठ के लिए शुभकामनाएँ भेजीं।