

पटना. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने एक बार फिर से एक ऐसा बयान दिया है, जिससे पार्टी में खलबली मची है. सीएम नीतीश कुमार पर आरजेडी के अंदर अलग-अलग राय को लेकर विरोधाभास की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. दरअसल भाई वीरेंद्र ने सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली की नई सीएम रेणु गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल न होने को लेकर कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल होना चाहते हैं, वह हमारे साथ आने वाले हैं. इसलिए वह दिल्ली नहीं गए. हालांकि भाई वीरेंद्र का यह बयान तेजस्वी यादव के रुख से बिलकुल अलग है.