

चंदन कुमार/आरा: बिहार के आरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर पटना लौट रही एक कार हादसे का शिकार हो गयी. दरअसल भोजपुर जिले के लिए शुक्रवार का दिन काला शुक्रवार साबित हुआ, जहां भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सड़क पर बिखरे चप्पल कपड़े और गाड़ी में रखे मिठाई और कुरकुरे के पैकेट यह गवाह दे रहे थे कि लोग कुंभ स्नान से लौट कर घर पहुंच कर खुशी से मिठाई खाएंगे. लेकिन, उनको क्या पता था कि शायद अब यह लोग अपने घर नहीं लौट पाएंगे.